Katrina Kaif HOT FIGURE SECRET | Katrina Kaif Special 'Lunch Thali' | Boldsky

2021-02-01 23

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा ही सतर्क रहती हैं। टोन्ड फिगर (Tonned Figure) के लिए वह ना सिर्फ हार्ड वर्कआउट करती हैं बल्कि अपनी डाइट पर भी खास नजर रखती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए अपने लंच सीक्रेट्स को फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया। चलिए आपको बताते हैं कि खुद को फिट रखने के लिए कैटरीना कैफ कैसी डाइट फॉलो करती हैं।

#KatrinaKaif #KatrinaKaifDietSecret